उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बार फिर टीचर के टॉर्चर का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. इसमें दिखा कि एक महिला टीचर पांचवीं क्लास की छात्रा को बुरी तरह पीट रही है. साथ ही गाली-गलौज भी कर रही है. घटना बघरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय का है.
बताया जा रहा है कि छात्रा को जब टीचर पीट रही थी तो उस समय किसी अन्य महिला कर्मचारी ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग तक भी जा पहुंचा. शिक्षा विभाग ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. लेकिन कैमरे के सामने कोई भी अधिकारी इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.
इससे पहले भी मुजफ्फरनगर से महिला टीचर द्वारा स्टूडेंट को टॉर्चर करने का वीडियो सामने आया था. यहां पर एक स्कूल की महिला शिक्षक ने टेबल याद न करने पर बच्चे को टॉर्चर किया. शिक्षिका ने बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ मरवाए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस के अनुसार, यह मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में मौजूद एक निजी स्कूल का था. वायरल वीडियो में दिखा कि कैसे एक महिला टीचर स्टूडेंट को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगाने को कह रही है. टीचर के खिलाफ शिक्षा विभाग ने एक्शन भी लिया था. साथ ही स्कूल को भी उस समय सील कर दिया गया था.