उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के कृष्णपुरी स्थित एक जूनियर हाई स्कूल की महिला शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला शिक्षिका स्कूल के क्लासरूम में गहरी नींद में सो रही हैं. इस दौरान बच्चे भी कक्षा में मौजूद हैं, लेकिन शिक्षिका की नींद में कोई खलल नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका? सौरभ, साहिल या किसी और का... मृतक के भाई ने की ये मांग
दरअसल, वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय अभिभावकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि जब शिक्षकों का ही यह रवैया रहेगा, तो बच्चों की शिक्षा और भविष्य दोनों ही खतरे में पड़ जाएंगे. कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के बजाय शिक्षक खुद आराम करते नजर आएंगे, तो शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार होगा?
देखें वीडियो...
वायरल वीडियो के संबंध में जब मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशा चौधरी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. वीडियो में नजर आ रही महिला शिक्षिका की पहचान की जा रही है. दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ उचित विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'पीहू के चेहरे में उन्हें सौरभ नहीं, मुस्कान दिखाई देगी...' मेरठ केस में बच्ची को लेकर आमने-सामने आए दोनों परिवार