scorecardresearch
 

UP: निकाह की दावत में बारातियों को ठंडी रोटी परोसने पर हुई मारपीट, दूल्हे की बहन के सिर में मारा डंडा, Video

आगरा में निकाह की दावत के दौरान ठंडी रोटी परोसने को लेकर विवाद हुआ. झगड़े के बीच दूल्हे की बहन साहिबा बीच बचाव करने आई, लेकिन मारपीट में किसी ने उसके सिर पर डंडा मार दिया. जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई. परिवार वालों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, घटना के दौरान हुए हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
निकाह की दावत में मारपीट
निकाह की दावत में मारपीट

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक निकाह समारोह में ठंडी रोटी परोसने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें दूल्हे की बहन साहिबा गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना थाना एत्मादौला क्षेत्र के अब्बास नगर में 20 नवंबर की रात हुई. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि निकाह की दावत में अंसार नाम का युवक रोटियां परोस रहा था. इसी दौरान उसकी बुआ के लड़के दानिश, मुस्तफा और सलमान ठंडी रोटी को लेकर कहासुनी करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि सलमान और मुस्तफा ने गाली-गलौच शुरू कर दी और खाना खा रही टेबल पर लात मार दी. विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

निकाह की दावत में जमकर हुई मारपीट 

झगड़े के बीच दूल्हे की बहन साहिबा बीचबचाव करने आई, लेकिन मारपीट में किसी ने उसके सिर पर डंडा मार दिया. जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई. परिवार वालों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. घटना के दौरान हुए हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

पुलिस ने शांति भंग में चालान किया

वायरल वीडियो में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति के हाथ में लोहे की कढ़ाई दिख रही है और घायल साहिबा जमीन पर पड़ी हुई है और महिलाएं आपस में बहस कर रही हैं. इस दौरान साहिबा को उठाने की कोशिश भी हो रही है. इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि खाने में ठंडी रोटी परोसने को लेकर निकाह की दवात में मारपीट हुई. इस घटना में एक महिला के सिर में चोट आई. उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उसका स्वास्थ्य अब ठीक है. शिकायत के आधार पर सलमान और मुस्तफ़ा नाम के युवकों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया गया.

Advertisement

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement