हापुड़ में डोसा खाने को लेकर विवाद में रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि जिस रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना हुई है, वहां डोसा खाने के लिए काफी भीड़ होती है और बाहर सड़क तक बैठाकर लोगों को डोसा परोसा जाता है. इस चक्कर में यहां पहले भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार हापुड नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित कमल डोसा रेस्टोरेंट पर जमकर मारपीट हो गई. रेस्टोरेंट पर डोसा खाने आये लोगों ने झगड़ा किया. रात दस बजे के करीब डोसा परोसने के विवाद में रेस्टोरेंट के स्टाफ और ग्राहकों में बकझक शुरू हुई. फिर देखते-देखते नौबत मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गई.
डोसा खाने के लिए सड़क तक लगी रहती है भीड़
बताया जाता है कि रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर भी लोगों को डोसा परोसा जाता है. आये दिन रेस्टोरेंट के बाहर भीड़ लगी रहती है. इस कारण सड़क पर जाम भी लगा रहता है. यहां कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट पहुंची और 3 युवकों को हिरासत में ले लिया.
तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की बाबत सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि रात्रि 10 बजे थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत फ्रीगंज रोड पर होटल में एक युवक व उसके साथियों के तोड़फोड़ करने की घटना के संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर 3 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया है. तीनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.