scorecardresearch
 

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का है आरोप

यूपी की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. भानवी सिंह के दा प्रॉपर्टीज कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह का आरोप है कि उन्हें साजिश और दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से हटाया गया है.

Advertisement
X
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह (फाइल फोटो).
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह (फाइल फोटो).

यूपी की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. भानवी सिंह कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में भानवी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज कराया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज थाने में 120B, 419, 420, 467, 468, 469, 471 और 506 जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. भानवी सिंह दा प्रॉपर्टीज की निदेशक हैं. पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह का आरोप है कि उन्हें साजिश और दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से हटाया गया है.

ये भी पढ़ें- मुहर्रम, बंदर की मौत और बाहुबली राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट... जानिए पूरी कहानी

वहीं, मामले को लेकर राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि मुझे कोई डर नहीं , क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. मुझे अपनी न्यायपालिका पर भरोसा है. लेकिन यहां लिखना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत से लोगों के फ़ोन आ रहे हैं. 

लोग मेरा पक्ष जानना चाहते हैं. मुझे मीडिया से पता चला कि एक और एफ़आईआर मेरे ख़िलाफ़, उसी हज़रतगंज कोतवाली में जहां मेरे विरुद्ध साज़िश की पहली पटकथा एक आईओ के माध्यम से लिखी गई थी. मैं यह ज़रूर जानने का प्रयास करूंगी कि आख़िर इस हज़रतगंज कोतवाली में ही मेरे ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी एफ़आईआर क्यों हो रही है. कौन इसका सूत्रधार है. क्या यहां बैठा कोई व्यक्ति स्वयं पार्टी बन गया है.

Advertisement

हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज

भानवी सिंह ने अपनी जगह अपनी बेटी को निदेशक बना दिया है. इसके लिए भानवी सिंह ने कंपनी के निदेशक आशुतोष सिंह के फर्जी हस्ताक्षर किए और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया. अब भानवी सिंह शेयर सरेंडर करने की धमकी दे रही हैं. आशुतोष सिंह की शिकायत पर हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

राजा भैया के पिता 3 दिनों के लिए नजरबंद

बताते चले कि मुहर्रम के मौके पर बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को एक भार फिर हाउस अरेस्ट किया गया था. हर बार की तरह इस बार भी राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था. बता दें कि मोहर्रम के मौके पर राजा भैया के पिता के विरोध की वजह से उन्हें हाउस अरेस्ट किया जाता है. मुहर्रम के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तीन दिनों के लिए भदरी महल में उनको हाउस अरेस्ट किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement