बिग बॉस-16 की टॉप 5 फाइनलिस्ट अर्चना गौतम के पिता ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए संदीप कुमार के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि अर्चना गौतम को जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही जातिसूचक शब्द भी बोले गए.
इसकी जानकारी खुद अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव पर दी. मेरठ पुलिस ने परतापुर थाने में संदीप सिंह के खिलाफ धारा 504, 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
प्रियंका गांधी के बुलावे पर गई थी अधिवेशन में मिलने
अर्चना गौतम के पिता गौतम बुध का आरोप है कि उनकी बेटी प्रियंका गांधी के बुलावे पर 26 फरवरी 2023 को कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ गई थीं. जहां पर उनकी बेटी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने का समय पीए संदीप सिंह से मांगा.
मगर, उन्होंने प्रियंका गांधी से मिलवाने से मना कर दिया. साथ ही अर्चना से बदतमीजी से बात करते हुए जातिसूचक शब्दों और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी.
अर्चना गौतम ने लगाया जान से मारने की आरोप
यही नहीं, अर्चना को सभी के सामने अधिवेशन मंच पर जाने से मना कर दिया. इसके अलावा अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव में कहा कि वह प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मांग करती हैं कि तुरंत में संदीप सिंह को हटाया जाए क्योंकि वह पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
अर्चना गौतम ने आरोप लगाया कि संदीप सिंह से पूरी पार्टी के लोग खफा है क्योंकि वह सब के साथ ऐसा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संदीप सिंह जैसे लोग कांग्रेस को खत्म करने में लगे हैं.
अर्चना बिग बॉस 16 के टॉप फाइव में रहीं थी
वहीं, इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि अर्चना गौतम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कानून के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा से 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. वह बिग बॉस 16 के टॉप फाइव में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं.