scorecardresearch
 

मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वालों पर दर्ज हो FIR, सुल्तानपुर SP- STF प्रभारी के खिलाफ मां पहुंची कोर्ट

मंगेश यादव के परिवार ने एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है. ये अर्जी आपराधिक षडयंत्र और जाति/संप्रदाय भेद के आधार पर हत्या करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए डाली गई है. 

Advertisement
X
मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाली टीम
मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाली टीम

सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी और यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव का केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, मंगेश यादव के परिवार ने एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है. ये अर्जी आपराधिक षडयंत्र और जाति/संप्रदाय भेद के आधार पर हत्या करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के लिए डाली गई है. 

Advertisement

आपको बता दें कि बेटे मंगेश यादव के एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए मां शीला देवी की तरफ से जौनपुर सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी डाली गई है. इसमें एसटीएफ की टीम के साथ एसपी सुल्तानपुर, SHO कोतवाली देहात सुल्तानपुर, जौनपुर के बक्शा SHO पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की अपील की गई है. मंगेश जौनपुर के बक्सा थाने क्षेत्र के अगरौरा का रहने वाला था. 

शीला देवी की तरफ से पुलिसवालों पर BNS की धारा 173 (4) के तहत एफआईआर के लिए अर्जी दी गई है. इसको लेकर सीजीएम जौनपुर ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. अब 11 अक्टूबर को कोर्ट सुनवाई करेगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मंगेश यादव की मां की इस अर्जी पर कोर्ट का क्या रुख रहेगा. 

मंगेश यादव की मां शीला देवी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि बीते 2 सितंबर को उसके घर पुलिस पहुंची और बेटे को उठा ले गई. फिर सुल्तानपुर एसपी, एसटीफ प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मंगेश की मां ने उसे निर्दोष बताया है. वहीं, एनकाउंटर मामले की मजिस्टेरियल जांच अभी चल रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- शोरूम में डकैती, एक शख्स और दो जगह मौजूदगी... मंगेश यादव एनकाउंटर में उलझती जा रही है STF की कहानी

मालूम हो कि सुल्तानपुर में एक सर्राफा कारोबारी के यहां दिनदहाड़े डकैती अंजाम दी गई थी, जिसमें जौनपुर का मंगेश यादव भी शामिल था. परिजनों का आरोप है कि मंगेश को पुलिस घर से उठाकर ले गई और एनकाउंटर कर दिया. इस मामले में समाजवादी पार्टी मंगेश के परिवार के साथ खड़ी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने परिवार से मुलाकात भी की थी. साथ ही आर्थिक सहायता दी थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement