scorecardresearch
 

हाइवे पर बुलेट और ट्रक के बीच सीधी टक्कर के बाद लगी आग, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बुलेट बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर होते ही ट्रक और बाइक आग के गोले में बदल गई. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
हादसे में दो लोगों की मौत
हादसे में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार को सिविल लाइंस इलाके में हरिद्वार हाइवे पर ट्रक और एक बुलेट बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद  बुलेट में आग लग गई थी. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन दोनों युवकों को नहीं बचाया जा सका.

Advertisement

मृतकों में एक की पहचान नयागांव निवासी राहुल के रूप में हुई है. वहीं दूसरे की पहचान अभिषेक बजाज के रूप में हुई है जो कपड़ा व्यापारी था. दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना को लेकर एसपी ने बताया कि थाना सिविल लाइन के अगवानपुर क्षेत्र में एक बहुत ही दुखद घटना हुई. ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बाइक से जो पेट्रोल निकला उसके नीचे गिर जाने की वजह से दोनों गाड़ियों में आग भी लग गई थी. 

आग लगने के बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. वहीं दमकल की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. दुर्घटना का कारण क्या था इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि अभी दो दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

यूपी के अयोध्या से अंबेडकर नगर की तरफ जा रही बस एक ट्रक से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसा लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर हुआ था. 

पुलिस के मुताबिक बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई. अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार हुए सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हैं.

 

Advertisement
Advertisement