scorecardresearch
 

Farrukhabad: माघ मेला में लगी आग, एक बच्चे की मौत, करीब आधा दर्जन लोग घायल

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित माघ मेला लगता है. मेले में लोग आकर एक माह तक गंगा तट पर कल्पवास करते हैं. गुरुवार की रात मेले में एक झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मेला क्षेत्र में आग फैल गई. आग से लगभग 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा तट पर लगे माघ मेले में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगने से कल्पवासियों की करीब 100 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. वहीं, एक बच्चे की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक कल्पवासी घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर सैफई रेफर किया गया है और अन्य घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है. 

Advertisement

दरअसल, फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित माघ मेला लगता है. मेले में लोग आकर एक माह तक गंगा तट पर कल्पवास करते हैं. गुरुवार की रात मेले में एक झोपड़ी में अज्ञात कारण से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मेला क्षेत्र में आग फैल गई. आग से लगभग 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें- Ramnagariya mela farrukhabad 2024: गंगा किनारे बसा तंबुओं का शहर, फर्रुखाबाद में माघ मेला शुरू, कल्पवास के साथ होंगे 5 शाही स्नान

आग लगने से 14 साल के बच्चे की मौत

वहीं, झोपड़ी में रखे सिलेंडर भी फट गए. आग लगने से 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. आग की सूचना पर मौके पर प्रशासनिक अमला समेत दमकल पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, घायल लोगों को आनन-फानन में राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement

बिजली के तार से झोपड़ी में लगी आग

माघ मेले में रह रहे प्रत्यक्षदर्शी में बताया की रात में बिजली के तार से झोपड़ी में आग लग गई थी. इसमें मेरी माता जी घायल हो गई. मैं उनका इलाज के लिए अस्पताल लाया हूं. आग लगने से लगभग 100 से अधिक झोपड़ियां जल गई है. आग लगने से झोपड़िया मे रखे कई सिलेंडर भी फट गए. सात-आठ लोग घायल भी हुए हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग दो बजे मेले में आग लग गई थी. इसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस, आला अधिकारी और दमकल टीम पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं. वहीं 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. तीन गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement