UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में चल रहे मेला रामनगरिया (Mela Ramnagariya) में आग लगने से एक की मौत हो गई. वहीं छह से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
यहां मेला रामनगरिया में आग से कल्पवास करने वालों की करीब 100 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. एक बच्चे की मौत हुई है और 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है. तीन लोगों को हायर सेंटर सैफई रेफर किया गया है. वहीं अन्य को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग लगने के बाद कल्पवास करने वालों की झोपड़ी में रखे सिलेंडर भी फट गए. वहीं आग की चपेट में आने से 14 साल के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला समेत दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
यह भी पढ़ें: फ्लैट में आग लगी थी, चाबी मिली नहीं तो दादी चौथी मंजिल से कूदी, मौत, पोती गंभीर रूप से घायल
बता दें कि फर्रुखाबाद में गंगा तट पर स्थित पांचाल घाट पर एक महीने तक मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela Farrukhabad) चलता है. प्रयागराज और हरिद्वार के बाद फर्रुखाबाद में गंगा तट पर इस तरह का मेला लगता है. इसे मिनी कुंभ भी कहा जाता है. इस मेले में प्रदेश के अलग अलग जिलों से आकर लोग कल्पवास करते हैं.
गंगा किनारे बसाया जाता है तंबुओं का शहर
यहां गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसाया जाता है. मेले में एक माह तक लोग कल्पवास कर गंगा स्नान करते हैं. वहीं बड़ी संख्या लोग में घूमने भी पहुंचते हैं.
मेले में रह रहे प्रत्यक्षदर्शी में बताया कि रात में बिजली के तार से झोपड़ी में आग लग गई थी. इसमें मेरी मां चपेट में आ गईं. लगभग 100 से अधिक झोपड़ियां जल गई हैं. झोपड़ियों में रखे सिलेंडर भी फट गए.
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि मेले में आग लग गई थी. मौके पर पुलिस, आला अधिकारी और दमकल टीम पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं. 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है.