हरदोई में कुछ लड़कों के दो गुटों में मामूली बातों को लेकर हुई लड़ाई गोलीबारी तक पहुंच गई. इस मामले में कुछ लड़कों का पत्थरबाजी और फायरिंग करते वीडियो भी वायरल हो गया. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अब्दुल पुरवा से सटे झबरा पुरवा में फायरिंग और पथराव की घटना हुई है. यह मामला शनिवार शाम का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद झबरा पुरवा के रहने वाले राकेश कुमार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
कुछ लड़कों के बीच झगड़े से बढ़ा विवाद
राकेश कुमार के मुताबिक उनके बेटे दीपक उर्फ राजकरण राणा को मोबाइल पर स्टेटस वाला फोटो दिखाकर उनके पड़ोस के कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत उन्होंने चौकी जेल थाना कोतवाली शहर में की थी. पुलिस में शिकायत करने से आरोपियों ने घर पर आकर गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर चलाये और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की है.
आरोपियों पर हो रही कार्रवाई :SP
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि झबरा पुरवा में दो पक्षों ईंट पत्थर चले हैं और फायरिंग की घटना भी हुई है. इसमें किसी के भी घायल होने की सूचना अभी तक नहीं है. राकेश कुमार के आवेदन पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले को लेकर लगातार छापेमारी हो रही है. वीडियो में जो भी दिखाई दे रहे हैं उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.