scorecardresearch
 

Greater Noida : दुल्हन के भाई ने की हर्ष फायरिंग, बारात में शामिल युवक को लगी गोली, फिर...

ग्रेटर नोएडा की एक शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई. जब दुल्हन के कजिन ने हर्ष फायरिंग शुरू की और एक बाराती को गोली लग गई. इसे बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और चीख पुकार मच गई. गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहीं गोली चलाने वाला दुल्हन का भाई मौके से फरार हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बुधवार को एक शादी समारोह में जमकर फायरिंग (firing at wedding) हुई. इस दौरान बारात में शामिल एक युवक को गोली लग गई और वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को जख्मी हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना रबुपुरा इलाके के खेरली भाउ गांव की है. वहीं घायल युवक की पहचान अट्टा के रहने वाले जीशान के रूप में की गई है.  यह घटना बुधवार की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर पर बारात आने के बाद खुशी में दुल्हन के 20 वर्षिय कजिन ने फायरिंग शुरू कर दी. जबकि  शादी समारोह या किसी भी खुशी के मौके पर उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित है. इसी दौरान बारात में शामिल एक युवक को गोली लग गई. इसके बाद फायरिंग करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार घायल जीशान को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुल्हन के भाई को खोज रही पुलिस 
वहीं ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोकर कुमार शर्मा ने घटना की बाबत बताया कि खेरली गांव में एक बारात आई हुई थी. जब बारात लड़की वालों के दरवाजे पर पहुंची तो दुल्हन का कजिन ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान अट्टा के रहने वाले जीशान को गोली लग गई. जीशान के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement