यूपी के मेरठ में सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है, इस शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई. वीडियो में दूल्हा भी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा अन्य युवक और लोग भी गोली चलाते हैं.
फायरिंग का वीडियो मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, वीडियो संज्ञान में आने के बाद थाना कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर मेरठ में शादी समारोह का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक तरफ कुछ महिलाएं मौजूद हैं और कुछ दूरी पर दूल्हा और उसके साथी लगातार हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि बार-बार एक शख्स हथियार लोड करता है और फायर कर देता है. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. थाना कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह का यह वीडियो है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं इस मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है , इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.