scorecardresearch
 

Greater Noida Wedding Firing: ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह के दौरान फायरिंग, दो लोग घायल, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के सकीपुर गांव में रविवार रात शादी समारोह में फायरिंग से दो लोग घायल हो गए. आरोपी शिवम (23) को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा बरामद किया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

ग्रेटर नोएडा के सकीपुर गांव में रविवार रात शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है.

Advertisement

दरअसल, यह घटना तब हुई जब शादी का जश्न मनाया जा रहा था और बारात निकल रही थी. ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव का रहने वाला 23 वर्षीय आरोपी शिवम ने जश्न के दौरान हवाई फायरिंग शुरू कर दी. अचानक चली गोली दो लोगों को जा लगी, जिससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. इस फायरिंग में मध्य प्रदेश के मुरैना का निवासी 35 वर्षीय संतोष और फिरोजाबाद का रहने वाला 23 वर्षीय ईश्वर दयाल घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Harsh Firing Case Noida: बारात में खुशी का जश्न बना मातम, हर्ष फायरिंग में मासूम की गई जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

घटना के तुरंत बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. आरोपी शिवम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उसके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

पुलिस की सख्त कार्रवाई

इस घटना को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. एडीसीपी (सेंट्रल नोएडा) हिर्देश कटहरिया ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और इस तरह के गैरकानूनी कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी या किसी भी सार्वजनिक समारोह में फायरिंग करना गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement