
यूपी के हमीरपुर में नए साल पर हो रहे 'रामलीला' कार्यक्रम के दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. गोली लगने से एक 14 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने घायल के पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि बदमाशों ने इस दुस्साहसिक वारदात को थाना जलालपुर की ग्राम पंचायत बिलगांय के पतरिया डेरा के बजरंगबली आश्रम में अंजाम दिया. सोमवार की रात नए वर्ष के मौके पर आश्रम में रामलीला का आयोजन कराया गया था. जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे थे.
तभी रात 10.30 बजे के आसपास बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कार्यक्रम स्थल में ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले तो लगा कि यह मनोरंजन के लिए किया जा रहा है, लेकिन बदमाशों के इरादे भांपकर लोगों में भगदड़ मच गई.
एक गोली लड़के के हाथ में जा धंसी
गोली लगने से पतरिया डेरा निवासी जगमोहन का 14 वर्षीय पुत्र निर्वेंद्र घायल हो गया. गोली उसके बाएं हाथ में लगी है. लहूलुहान हालत में मौके पर गिरे निर्वेंद्र को बदमाशों के फरार होने के बाद ग्रामीण आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी सरीला लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया.
घायल के पिता की तहरीर पर जलालपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट लिखी गई है. अब पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है. वहीं, घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
शक की सुई 'बिच्छू गैंग' पर टिकी
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ आवारा किस्म के युवक इस क्षेत्र में 'बिच्छू गैंग' बनाकर ऐसी वारदातें करते रहते हैं. हो सकता है कि इस घटना के पीछे भी उसी गैंग का हाथ हो. उनका उद्देश्य लोगों में दहशत फैलाने का रहता है. इससे पूर्व भी बिच्छू गैंग ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस गैंग के कुछ सदस्य जेल में भी निरुद्ध हैं.
ममले में एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की जानकारी के बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी भेजे गए थे. पुलिस की टीमें फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही हैं. जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.