फिरोजाबाद के मठसेना थाना इलाके में भीषण हादसा हो गया है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारें टकरा गईं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मठ सेना इलाके में एक सियाज और एक अन्य कार के बीच टक्कर हो गई.
सियाज कार मैनपुरी की है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई और कार डिवाइडर पर चढ़ गई. इसके बाद गाड़ी पलटकर दूसरी रोड पर जा पहुंची. वहां से एक अन्य कार गुजरी तो टक्कर हो गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बोले- कार चला रहे व्यक्ति को आ गई थी नींद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में अब तक 3 की मौत हो गई है. कई घायल हैं. घायलों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भेजा है. हादसे के बारे में सूचना मिलने के बाद एसएसपी सहित आलाधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक्सप्रेस वे पर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, हादसे की शिकार हुई सियाज कार मैनपुरी की है. कार चला रहे ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.