फिरोजाबाद में ट्रैक्टर से कुचलकर एक होमगार्ड की जान ले लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मृतक के गांव के ही एक किसान ने पैसे के लेनदेन में घटना को अंजाम दिया. यह मामला थाना सिरसागंज के नगला खुशहाली गांव का है. मरने वाले की पहचान होमगार्ड सर्वेश (36) के रूप में की गई है.
मृतक सर्वेश नगरा खुशहाली गांव का रहने वाला था. वह होमगार्ड के पद पर जिला मुख्यालय में तैनात था. सर्वेश ने गांव के ही आकाश नाम के एक व्यक्ति से कुछ पैसे ले रखे थे. जब होमगार्ड अपने खेत पर काम कर रहा था. तभी आकाश सर्वेश से पैसा वसूलने के लिए अपने ट्रैक्टर से खेत पर आ गया.
इसके बाद पैसे की वसूली को लेकर आकाश और सर्वेश में विवाद होने लगा. इतने आकाश ने अपना ट्रैक्टर नीचे खड़े सर्वेश के ऊपर चढ़ा दिया. इस मामले में सर्वेश के भाई राजेश का कहना है कि आकाश ने एक बार ने बल्कि आगे-पीछे कर के दो तीन बार सर्वेश को ट्रैक्टर से कुचला. इस कारण वह बुरी तरह से घायल गया.
घायल होने के बाद सर्वेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में जिला के एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि होमगार्ड सर्वेश कुमार की विवाद के चलते ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.