scorecardresearch
 

होमगार्ड से उधार के पैसे वसूलने गया था किसान, गुस्सा आया तो ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक होमगार्ड अपनी खेत में काम कर रहा था. तभी उसके गांव का एक किसान ट्रैक्टर लेकर आया. फिर दोनों के बीच किन्हीं कारणों से बहस हुई. इसके बाद उसने अचानक सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. ट्रैक्टर के पहियों से कुचलकर होमगार्ड बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड की हत्या (सोर्स - Meta AI)
ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड की हत्या (सोर्स - Meta AI)

फिरोजाबाद में ट्रैक्टर से कुचलकर एक होमगार्ड की जान ले लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मृतक के गांव के ही एक किसान ने पैसे के लेनदेन में घटना को अंजाम दिया. यह मामला थाना सिरसागंज के नगला खुशहाली गांव का है. मरने वाले की पहचान होमगार्ड सर्वेश (36) के रूप में की गई है. 

Advertisement

मृतक सर्वेश नगरा खुशहाली गांव का रहने वाला था. वह होमगार्ड के पद पर जिला मुख्यालय में तैनात था. सर्वेश ने गांव के ही आकाश नाम के एक व्यक्ति से कुछ पैसे ले रखे थे. जब होमगार्ड अपने खेत पर काम कर रहा था. तभी आकाश सर्वेश से पैसा वसूलने के लिए अपने ट्रैक्टर से खेत पर आ गया.  

इसके बाद पैसे की वसूली को लेकर आकाश और सर्वेश में विवाद होने लगा. इतने आकाश ने अपना ट्रैक्टर नीचे खड़े सर्वेश के ऊपर चढ़ा दिया. इस मामले में सर्वेश के भाई राजेश का कहना है कि आकाश ने एक बार ने बल्कि आगे-पीछे कर के दो तीन बार सर्वेश को ट्रैक्टर से कुचला. इस कारण वह बुरी तरह से घायल गया. 

घायल होने के बाद सर्वेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में जिला के एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि होमगार्ड सर्वेश कुमार की विवाद के चलते ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement