उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 25 हजार के इनामी बदमाश अक्षय से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोलियां चलीं जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी. घटना शिकोहाबाद इलाके में भूड़ा नहर के पास की है. मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.
दरअसल इनामी बदमाश अक्षय के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. जून 2022 में भी उसने अपनी पत्नी नेहा की गला रेत कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि बदमाश अक्षय शुक्रवार की रात को बंटी नामक शख्स की हत्या करने निकला था. लेकिन रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही उसने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी फायरिंग की जिसके बाद एक गोली बदमाश अक्षय के पैल में जा लगी. इससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अवैध हथियार को जब्त कर लिया.
शिकोहाबाद के सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. उसके गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई जारी है.
इससे पहले मथुरा में युवक की हत्या करके फरार चल रहे बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में दो गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बता दें, 29 जनवरी की रात शिवनगर कॉलोनी निवासी नितिन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के चाचा ने पांच लोगों के खिलाफ थाना जमुनापार में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने गिरफ्तारी के लिए एसओजी और जमुनापार पुलिस को लगाया था. 1 फरवरी की देर रात पुलिस को कामयाबी मिल गई.