scorecardresearch
 

फिरोजाबाद: 8वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, दोस्त ही निकला 'कातिल', 6 महीने बाद खुला राज

8वीं के छात्र का शव काफी बुरी हालत में था. गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और चेहरे को भी खराब कर दिया गया था. पहली नजर में पुलिस को लगा कि ये जुर्म किसी शातिर अपराधी ने अंजाम दिया है. मगर इस केस में 6 महीने बाद जो खुलासा हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया.

Advertisement
X
फिरोजाबाद: 6 महीने पुराने हत्याकांड का खुलासा
फिरोजाबाद: 6 महीने पुराने हत्याकांड का खुलासा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 6 महीने पहले हुई 14 साल के एक लड़के की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि नाबालिग का दोस्त निकला. पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी की बहन के बारे में मृतक अश्लील बातें करता था. जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था. यही विवाद हत्या की वजह बना. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

दरअसल, घटना फिरोजाबाद के टूंडला की है. जहां 30 जून की शाम को 8वीं का छात्र सूरज (14) अपने घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन फिर लौट कर नहीं आया. काफी खोजने पर उसका शव 2 जुलाई की शाम को टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 7 के पीछे बने एक खंडहर घर में मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सूरज की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. चेहरे पर तेजाब डाला गया था और ईंटों से भी कूचा गया था.  

पिता को था करीबी पर शक

सूरज के पिता श्याम बाबू, जो कि रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं को शक था कि बेटे की हत्या में किसी परिचित का हाथ है. मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया लेकिन कुछ खास पता नहीं चल पाया. शव मिलने के बाद फोरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की थी. 

Advertisement

खुलासे में देरी से परेशान श्याम बाबू ने आसपास के लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अर्जी कोर्ट में डाली थी. इस बीच पुलिस ने मृतक सूरज के दो दोस्तों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. इसमें एक दोस्त 14 साल का है, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को हत्या की जो वजह बताई वो सुनकर हर कोई सन्न रह गया. 

आरोपी ने बताई पूरी कहानी

पुलिस के मुताबिक, सूरज पकड़े गए हत्यारोपी की बहन के बारे में अश्लील बातें करता था. कई बार आरोपी ने उसे समझाया भी था. लेकिन वो नहीं माना. इसी गुस्से में 30 जून की शाम को वो सूरज को रेलवे स्टेशन के पास ले गया और वहां उसने पीछे से उसका गला चाकू से रेत दिया. इसके बाद वहीं शव को फेंक दिया तथा उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. 

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सूरज के गले में पड़े लॉकेट को चलती ट्रेन में फेंक दिया था. ताकि किसी को कुछ पता ही ना चले. आरोपी ने बताया कि हत्या की योजना उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर बनाई थी. मगर हत्या के बाद वो डर गया था. वो चुपचाप घर गया और हाथ-पैर धोकर सो गया.   

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा?

मामले में टूंडला थाना प्रभारी प्रमोद पवार का कहना है कि रेलकर्मी के पुत्र सूरज की हत्या उसके नाबालिग दोस्त ने ही की थी. हत्या आरोपी के अनुसार, मृतक सूरज उसकी बहन को परेशान कर्ता और अश्लील बातें करता था, जिससे गुस्से में आकर उसने सूरज की हत्या कर दी. फिलहाल, हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू तथा जिस बोतल में तेजाब लाया गया था उसे बरामद कर लिया गया है. हत्या आरोपी नाबालिग को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement