यूपी के गाजियाबाद में कांवड़ियों के एक ग्रुप ने वाइन एंड बीयर शॉप (शराब की दुकान) पर हमला बोल दिया. उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की और पत्थर बरसाए. हालांकि, पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानें पहले से ही कपड़े से ढकवा रखी थीं. लेकिन कांवड़ियों का कहना था कि ये दुकान खुली हुई थी. सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो रविवार शाम का है जहां साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एक वाइन एंड बीयर शॉप में तोड़फोड़ की गई. वायरल वीडियो में कांवड़िए जयकारे भी लगा रहे हैं. इस बीच एक कांवड़िए ने सड़क से पत्थर उठाया और दूसरे को पकड़ा दिया. फिर उस कांवड़िए ने वो पत्थर वाइन शॉप पर दे मारा, जिससे उसका शीशा टूट गया.
इस मामले में एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कांवड़ियों के द्वारा पर्दे फाड़ने एवं काउंटर में तोड़फोड़ करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर शांति-व्यवस्था कायम की गई.
बकौल एसीपी- घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था. फिलहाल, घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला था. मुरादनगर के रावली कट के पास कांवड़ियों ने एक होंडा सिटी कार में तोड़फोड़ की थी. मौके पर मौजूद पुलिस ने कार में सवार लोगों को बचाया था.
बताया गया कि मुरादनगर के रावली कट के पास होंडा सिटी कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़ टूट गई थी. इसके बाद गुस्साए कुछ कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर कार लेकर कांवड़ियों की तरफ आया था. कार एक कांवड़िए से हल्की सी टच हुई और उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालांकि, जल नहीं गिरा.
इसके पहले छप्पर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-58 में कांवड़ियों ने एक गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं जब कार का ड्राइवर बचने के लिए ढाबे की ओर भागा तो कांवड़ियों ने दौड़ाकर उसके साथ मारपीट की थी. यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया था.