scorecardresearch
 

पहले शादी, फिर निकाह, अब जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप... बरेली के प्रेमशंकर और हिना की अजब प्रेम कहानी

Bareilly News: लड़का हिंदू है जबकि लड़की मुस्लिम. पहले लड़की ने धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप लगाया अब लड़के ने भी यही आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. वहीं, कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
बरेली: प्रेमशंकर और हिना की शादी की फोटोज वायरल
बरेली: प्रेमशंकर और हिना की शादी की फोटोज वायरल

Uttar Pradesh News: बरेली के एक कपल ने एक दूसरे पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. दोनों ने कुछ दिन पहले हिंदू रीति-रिवाज से एक आश्रम में शादी की थी. लेकिन अब दोनों के ओर से थाने में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की गई है. जिसपर  पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र मिला है, जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी. लड़का हिंदू है जबकि लड़की मुस्लिम. पहले लड़की ने धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप लगाया था अब लड़के ने भी यही आरोप लगाया है. 

Advertisement

बता दें कि बरेली के रहने वाले प्रेमशंकर गुप्ता ने अपनी कथित पत्नी हिना बी पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रेमशंकर ने कहा कि हिना के परिजनों द्वारा उसको बंदूक की नोक पर जबरन मुस्लिम बनाया गया और नमाज पढ़वाई गई. प्रेम शंकर को मुस्लिम बनाने के बाद उसका नाम निहाल खान रखा गया और खतना कराने के लिए भी दबाब डाला गया. जान से मारने की धमकी तक दी गई. किसी तरह भागकर अपनी बचाई है. 

प्रेम शंकर ने बताया कि उसकी पत्नी ने पीलीभीत के पूरनपुर में ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया. शादी होने के बाद भी निकाह करवाया. जबकि, पहले वो (हिना) कहती थी हिंदू बनकर ही उसके साथ रहेगी. हिना का और उसके परिवार का मकसद ठीक नहीं है. वे जबरन फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. हम दोनों दो साल से बात कर रहे हैं. शादी भी हो चुकी है. 

Advertisement

वहीं, हिना का आरोप है कि उसको जबरदस्ती हिंदू धर्म कबूल कराया गया है. वह जिस लड़के से प्रेम करती थी उसने अपना नाम निहाल खान बताया था और कहा था की दरगाह पहुंचकर निकाह करेंगे. लेकिन जब वह बरेली पहुंची तो लड़का उसे आश्रम ले गया और वहां फेरे दिलाए गए.

प्रेमशंकर के मुताबिक, उसका मुस्लिम युवती हिना से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों लोग उत्तराखंड में एक साथ एक कंपनी में जॉब करते थे. वहीं पर पहले दोनों की मुलाकात हुई, फिर दोस्ती हुई, धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी और आखिर में शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद हिना ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमशंकर से बरेली में पंडित केके शंखधार के आश्रम पर शुद्धिकरण के बाद मांग में सिंदूर भरकर सात फेरे लिए. 

दोनों ने 11 जुलाई को अगस्त मुनि आश्रम में शादी की थी. हिना ने अपना नाम बदलकर प्रियंका देवी रख लिया. शादी के समय के कई वीडियो और शादी के बाद के भी कई फोटो सामने आये हैं. जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्यार की खातिर हिना ने अपना धर्म परिवर्तन कर खुद को प्रियंका नाम दिया. वहीं, उसके प्रेमी प्रेमशंकर ने खुद को निहाल खान बना लिया. लेकिन जब हिना के परिजन प्रेमशंकर का खतना कराने पर अड़े तो वह भाग निकला और पुलिस को पूरी कहानी बताई. 

Advertisement

प्रेम शंकर ने हिना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो शादी के कुछ दिन बाद 18 अगस्त को अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कह कर मुझे पीलीभीत के एक दरगाह ले गई थी. वहां पर उसके परिवार के लोगों ने मुझको बंधक बना लिया और जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया. इस दौरान हिना के कुछ रिश्तेदार खतना करने के लिए दबाव डाल रहे थे, लेकिन रात में वहां से भाग गया और किसी तरह जान बचाई. बाद में बरेली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. 

फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका संज्ञान लिया है. क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जुलाई महीने में एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती ने विवाह किया. फिर 17 अगस्त और 20 अगस्त को एक दूसरे पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया. इस संपूर्ण प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.  

एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि पहले युवती (मुस्लिम) के पक्ष से शिकायत आई थी. अब प्रेमशंकर पक्ष (हिंदू)  ने आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है. दोनों के आरोपों की जांच कराई जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement