scorecardresearch
 

Greater Noida: बिजली घर से कॉपर वायर चोरी मामले में 5 गिरफ्तार, 30 लाख रुपए के तार बरामद

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने बिजलीघर से कॉपर तार चोरी करने वाले 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी किए गए तार की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किए गए तार, एक महिंद्रा पिकअप और तीन बाइक बरामद की हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने बिजली घर से वायर चोरी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से लगभग 30 लाख रुपए कीमत के चोरी के कॉपर वायर बरामद कर लिए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात ग्रेटर नोएडा के घरबरा स्थित एनटीपीसी के बिजली घर से कॉपर वायर चोरी हो गए थे. यह तार करीब 2 किलोमीटर लंबा था. इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है. एनटीपीसी के अधिकारियों ने घटना की सूचना सोमवार को थाना ईकोटेक-1 पुलिस को दी. 

चोरी से 2 हफ्ते पहले से कर रहे थे रेकी

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों से जांच करने के बाद 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए पूरे कॉपर वायर को बरामद कर लिया है. चोरों ने बिजली घर से चोरी करने से लगभग 2 हफ्ते पहले बिजली घर की रेकी की थी.

पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई तार, एक महिंद्रा पिकअप और तीन बाइक बरामद की हैं. मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया, "एनटीपीसी ने शिकायत की थी कि उनके एक बिजली घर से 2 किलोमीटर लंबा तार चोरी हुआ है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी किया गया तार बरामद कर लिया है. चोरों ने पूछताछ में बताया है कि चोरी से पहले उन्होंने बिजली घर की रेकी की थी."

Advertisement
Advertisement