scorecardresearch
 

मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 करोड़ रुपये के सामान बरामद

पुलिस ने गाजियाबाद में एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके सदस्य मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुरा कर बेचते थे और उससे करोड़ों रुपये कमा रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 74 मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर यूनिट्स, 122 मोबाइल टावर बेसबैंड यूनिट्स और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. इस गैंग के लोग यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में सक्रिय थे.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से पुलिस ने रविवार को मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी देश के आठ राज्यों में मोबाइल टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट्स और बेसबैंड यूनिट्स चोरी करने में लिप्त थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाहरुख मलिक (30), वसीम मलिक (35), अनस खान (22), साहिल मलिक (19) और कौम मंसूरी के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) सचिदानंद ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए 7 करोड़ रुपये के सामान और अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहनों को जब्त किया गया है.

74 मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 74 मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर यूनिट्स, 122 मोबाइल टावर बेसबैंड यूनिट्स और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. यह गिरोह दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और असम जैसे राज्यों में सक्रिय था.

इस गिरोह के लोग रात के समय मोबाइल टावरों पर जाकर उपकरणों को खोलते थे और उन्हें वाहनों के माध्यम से ले जाते थे. पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी, क्योंकि इनके द्वारा चोरी किए गए उपकरणों के कारण मोबाइल नेटवर्क में दिक्कतें पैदा हो रही थीं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी किए गए उपकरणों को बेचकर अवैध रूप से पैसा कमाते थे. इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य और उनसे जुड़े लोग कौन-कौन हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement