उत्तर प्रदेश के बलिया में पिछले पांच दिनों से लापता एक वीडियोग्राफर का शव गेहूं के खेत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. वीडियोग्राफर का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल के चंदन बिंद का शव शनिवार शाम रेवती थाना क्षेत्र के खाकी बाबा की मठिया के पास खेत में मिला. शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था. चंदन बलिया जिले के मंगरह गांव का निवासी था और रानीगंज बाजार में वीडियो फोटोग्राफी का काम करता था. वो 18 मार्च की रात से लापता था.
सीओ मोहम्मद फहीम ने बताया कि मृतक के पिता श्याम बिहारी प्रसाद की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान मंगरह गांव के सुरेंद्र, श्रीभगवान, बली यादव, दीपक यादव और बिहार के सारण जिले के रोहित यादव के रूप में हुई है.
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने चंदन को उसके घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है.
बता दें कि बलिया में ही एक अन्य युवती का शव भी एक पेड़ से लटका हुआ मिला था. मृतका की पहचान पूजा चौहान के रूप में हुई है. शव पेड़ से एक रस्सी के सहारे लटका हुआ था, जबकि उसके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे और उसके पैर जमीन से लगभग छह फीट ऊपर थे. इससे आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला हो सकता है.
पुलिस के अनुसार, पूजा अपने घर में अकेली थी क्योंकि उसके माता-पिता दो दिन पहले इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल गए थे. उसका भाई गुजरात में काम करता है और उसकी विवाहित बहन असम में रहती है. घर के आसपास भी अन्य मकान 40-50 मीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिससे किसी ने घटना होते नहीं देखा.