scorecardresearch
 

बेल्ट, जूते, बेंत... रायबरेली जिला जेल के बाहर पांच सिपाहियों ने साथी को जमकर पीटा, DG ने लिया एक्शन

रायबरेली जेल में पांच वार्डन ने मिलकर अपने साथी सिपाही को जमकर पीटा. सभी ने मिलकर उसे बेल्ट, डंडे से पीटा. घटना के बाद चोटिल सिपाही मुकेश दुबे को रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीजी जेल के आदेश पर पांचों आरोपी वार्डन को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.

Advertisement
X
रायबरेली जिला जेल में सिपाही को पीटा.
रायबरेली जिला जेल में सिपाही को पीटा.

रायबरेली के जिला जेल में तैनात जेल वार्डन की आपस में जमकर लड़ाई हुई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि पांच जेल वार्डन ने मिलकर एक साथी को खूब पीटा. उस पर बेल्ट, जूते और बेंत बरसाए. घायल जेल वार्डन को उसके परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

जेल वार्डन के बीच हुई मारपीट का किसी ने वीडियो भी बनाया है जो अब वायरल हो गया. जिससे पुलिस प्रशासन की किरकिरी हो रही है. वहीं, पीड़ित मुकेश दुबे के लिखित आवेदन के आधार पर शहर कोतवाली में मारपीट करने वाले सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मारपीट करने वाले पांचों जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. 

जिला कारागार रायबरेली.
जिला कारागार रायबरेली.

दरअसल, रायबरेली जिला जेल में जेल वार्डन विजय सिंह, सौरभ वर्मा, परवेज कुमार सिंह, राजीव शुक्ला और जसवंत कुमार ने मिलकर सिपाही मुकेश दुबे को पीटा. सभी ने उसे बेल्ट, बेंत, जूतों ने जमकर मारा. इतना मारा की मुकेश के शरीर पर चोट के गहरे निशान तक आ गए.

घटना के बाद मुकेश को उसके परिवार के लोग जिला अस्पातल इलाज के लिए लेकर पहुंचे. यहां मुकेश का इलाज किया जा रहा है. मुकेश की लिखित शिकायत पर कोतवाली थाने में पांचों जेल वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

Advertisement

वहीं, इस मारपीट को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. फिर वीडियो को वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मंच गया. रायबरेली जेलर और डीजी जेल ने भी मालमे में संज्ञान लिया है.

डीजी जेल का ट्वीट.
डीजी जेल का ट्वीट.

डीजी जेल ने किया ट्वीट

मामला डीजी जेल के संज्ञान में भी आया. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सिपाही के साथ मारपीट करने वाले पांचों जेल वार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. रायबरेली जेलर ने भी मामलो के लेकर बयान जारी किया. जेलर ने कहा है कि मारपीट करने वाले पांचों वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement