उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने पावर ग्रिड से 10 लाख रुपये की चोरी करने वाले पांच बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने चुराया तांबा, लोहे का स्क्रैप, तमंचा और एक टाटा सफारी बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.
दरअसल, 11 जनवरी को केंद्र सरकार के पावर ग्रिड से कॉपर और लोहे का करीब 10 लाख रुपये का माल चोरी हो गया था. चोरों ने पावर ग्रिड की दीवार में सेंध लगाकर बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. रोजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के उदियापुर नहर के पास कुछ बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP: शाहजहांपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत
इसके बाद थाने की पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत का तांबा व अन्य लोहे का स्क्रैप, एक तमंचा, 12 बोर का खाली कारतूस और एक टाटा सफारी बरामद की है.
पूछताछ में पता चला कि ये लोग अब तक कई जिलों में बड़ी चोरियां कर चुके हैं और चोरी का माल लखीमपुर के एक कबाड़ी को बेचते थे. फिलहाल, पुलिस कबाड़ी की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ 14-14 मुकदमे दर्ज हैं. ये लगातार लखनऊ, बाराबंकी आदि जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि रोजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. थाना पुलिस इन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है.