scorecardresearch
 

UP: पुलिस मुठभेड़ में कैश कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल और दो तमंचे बरामद

उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने तीन दिन पहले एक फाइनेंस कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. गनीमत यह रही कि गोली किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं लगी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में लूट करने वाले बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में लूट करने वाले बदमाश

उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने एक फाइनेंस कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से 47 हजार रुपये, एक पिस्टल, दो तमंचे, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की हैं. मामला रानीपुर थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के मुताबिक, 17 जनवरी को करीब 4 बजे लूट की सूचना मिली थी. उसमें बताया गया कि एक फाइनेंस एजेंसी के कैश कलेक्शन एजेंट चार गांव से रुपये का कलेक्शन करके आ रहा था. उसके पास से लगभग 47 हजार रुपए थे. इस दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रुपये, दस्तावेज, घड़ी आदि छीन ली थी.

CCTV कैमरे की फुटेज से मिला अहम सुराग

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया. उसी दिन सीसीटीवी से मिली जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम आरोपी का पता चल गया. जिस आखिरी गांव ब्राह्मण पूरा में एजेंट ने कलेक्शन किया गया था, उसके ही पड़ोस के गांव अकबरपुर के पांच लोगों और मिर्जापुर गांव के हिस्ट्रीशीटर मृत्युंजय ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement

गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

इसके बाद पुलिस की टीम शुक्रवार को गिरफ्तारी करने पहुंची, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. फिर पुलिस टीम भी जबाबी फायरिंग की. आरोपियों के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. फिलहाल, आरोपियों से बरामद पिस्टल के बारे में पूछताछ की जा रही है.

इसमें एक युवक का नाम सामने आया था, जिससे 25 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी गई थी. इस संबंध में भी हम लोग आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. इनके छीनी हुई बाइक और उसके अंदर रखे डॉक्यूमेंट, घड़ी और इनका रजिस्टर रिकवर कर लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement