scorecardresearch
 

गोंडा में दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 2 नदी में डूबे, तीन ने सड़क हादसे में तोड़ा दम

यूपी के गोंडा में दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. नदी में नहाने गए 2 बच्चे गहरे पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं बस और एक बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें तीन युवकों ने दम तोड़ दिया. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे.

Advertisement
X
गोंडा में दो हादसों में कुल पांच लोगों की मौत
गोंडा में दो हादसों में कुल पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच लोगों की मौत हो गई. 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि शाम में बस और बाइक की भिड़ंत में 3 युवकों की जान चली गई. 

Advertisement

ये सड़क हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के सुभागपुर क्रॉसिंग के पास हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शवों को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर से गोंडा आ रही एक रोडवेज की बस के सामने अनियंत्रित मोटरसाइकिल आ गयी जिस पर 3 युवक बैठे थे. तीनों बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मुताबिक 2 मृतक इटियाथोक के रहने वाले हैं. तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. तीसरा मृतक खजुआ गांव का रहने वाला है.

डूबने से दो बच्चों की मौत

वहीं भीषण गर्मी की वजह से नदी में नहाने गए 2 नाबालिग गहरे पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों बच्चों के डूबने के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

Advertisement

ग्रामीण गोताखोरों ने नदी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.दोनों मृतक की उम्र 17-18 साल है.

यह घटना कोतवाली देहात के भदुआ तरहर गांव की है जहां टेढ़ी नदी में दोनों नहाने गए थे. जानकारी के मुताबिक अमित और अभय टेढ़ी नदी में गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement