scorecardresearch
 

फिरोजाबाद: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, महिला, दो बच्चे समेत पांच की मौत

फिरोजाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से महिला, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि भूरा उर्फ ​​नवी अब्दुल्ला लंबे समय से पटाखों का कारोबार करता था. भूरा ने अपने बेटों ताज, राजा और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक साजिश के तहत भारी मात्रा में पटाखों को जमा किया था.

Advertisement
X
पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट
पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से महिला, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. साथ ही आसपास के 6 मकान ढह गए. 15 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से 11 लोगों को बाहर निकाला गया. मंगलवार को पांचों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

Advertisement

मंगलवार को मृतक महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर पटाखा बनाने और बेचने वाले भूरा उर्फ ​​नवी अब्दुल्ला और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. SHO प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को पीटीआई को बताया जिस घर में विस्फोट हुआ, वह प्रेम सिंह कुशवाह का है और वह पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इस घर को भूरा ने किराए पर लिया था, जो सामान बनाता और बेचता है. जिस घर में विस्फोट हुआ, वहां कोई घायल नहीं हुआ.

पटाखा गोदाम में ब्लास्ट से 5 की मौत 

इसके अलावा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मीरा देवी कुशवाह के बेटे पवन कुशवाह की शिकायत के आधार पर भूरा और उसके दो बेटों ताज और राजा के खिलाफ बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पवन कुशवाह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गांव नौशेरा में भूरा उर्फ ​​नवी अब्दुल्ला लंबे समय से पटाखों का कारोबार करता था. भूरा ने अपने बेटों ताज, राजा और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक साजिश के तहत भारी मात्रा में पटाखों को जमा किया था. तीनों ने एक साजिश के तहत विस्फोटक पदार्थ में आग लगा दी और फरार हो गए. 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना में मीरा देवी (45), अमन कुशवाह (17), गौतम कुशवाह (16), कुमारी इच्छा (4) और अभिनये (2) की मौत हो गई. सर्कल अधिकारी ने कहा कि दोनों बच्चे भाई-बहन हैं और उनकी पहचान जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement