scorecardresearch
 

यूपी में बाढ़-बारिश का कहर... 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, हजारों प्रभावित

UP News: राज्य राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदेश में आंधी-बारिश के चलते हुए हादसों में कम से कम दस लोगों की जान चली गई. मरने वालों में मुरादाबाद और गोरखपुर में तीन-तीन, पीलीभीत, ललितपुर, गाजीपुर और एटा में एक-एक व्यक्ति शामिल है. 

Advertisement
X
यूपी में बाढ़-बारिश से हालात बिगड़े
यूपी में बाढ़-बारिश से हालात बिगड़े

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई. राज्य राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदेश में आंधी-बारिश के चलते हुए हादसों में कम से कम दस लोगों की जान चली गई. मरने वालों में मुरादाबाद और गोरखपुर में तीन-तीन, पीलीभीत, ललितपुर, गाजीपुर और एटा में एक-एक व्यक्ति शामिल है. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 13 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. ये जिले हैं- लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, बदायूं और महाराजगंज. 

राज्य राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से बताया गया कि खतरे के निशान से ऊपर बहने वाली नदियां गोरखपुर में राप्ती, सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में क्वोनो हैं. फिलहाल, जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा हुआ है. 

इन जिलों में भी बाढ़ से मुसीबत 

बीते दिनों फर्रुखाबाद में रामगंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है. रामगंगा में बाढ़ से लगभग दो दर्जन गांवों का प्रभावित हो गए है. मुख्य सड़क पर पानी भरने से गांवों का सम्पर्क भी टूट गया है. सड़क पर पानी भरने से आवागमन में भी काफी दिक्कतें हो गयी है. छोटे वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है बड़े वाहनों को सड़क से गुज़ारा जा रहा है.

Advertisement

वहीं, कानपुर के गंगा बैराज से छोड़े गए 2 लाख 63 हजार 941 क्यूसेक पानी से उन्नाव जिले में गंगा किनारे के कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. आलम यह है कि यहां से लोग घरों से ऊंचे स्थान पर चले गए हैं. जो लोग हैं वे मजबूरन रह रहे हैं. उनका कहना है बाढ़ का पानी आने से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है.

उधर, हरदोई में गर्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गर्रा नदी का जल स्तर बढ़ने का असर कई गांवों में दिख रहा है. इस बीच, पानी की तेज धारा ने हरदोई से फर्रुखाबाद जाने वाली सड़क को काट दिया है. सड़क बह जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement