scorecardresearch
 

यूपी में कोहरे और ठंड की दोहरी मार! IMD ने कानपुर, लखीमपुर समेत 29 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

कोहरे और ठंड के चलते 17 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. शताब्दी ट्रेन भी रद्द है और दिल्ली, पंजाब, जम्मू रूट पर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. कोहरे और धुंध का सीधा असर मैदानी इलाकों और ट्रेनों पर पड़ रहा है.

Advertisement
X

पूरा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की मार झेल रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश पर ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. कोहरे और धुंध के कारण उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में ठंड का अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों और आसपास के इलाकों में कोल्ड डे की घोषणा की है.

Advertisement

29 जिलों में ठंड का अलर्ट घोषित

कोल्ड डे का असर बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, ईटा, आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी और भी कई जगहों पर पड़ेगा.

कोहरे के चलते यातायात बाधित

बता दें कि कोहरे और ठंड के चलते 17 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. शताब्दी ट्रेन भी रद्द है और दिल्ली, पंजाब, जम्मू रूट पर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. कोहरे और धुंध का सीधा असर मैदानी इलाकों और ट्रेनों पर पड़ रहा है. इसके अलावा स्कूलों पर भी ठंड का असर पड़ने लगा है.

कई जिलों में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश सरकार में शीत लहर और कोहरे के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बाराबंकी, मेरठ, अंबेडकरनगर, बांदा, इटावा, हरदोई, अमेठी, जौनपुर, झांसी समेत कई जिलों में या तो स्कूल बंद रहेंगे या रिपोर्टिंग टाइम अलग होगा. आइये जानते हैं यूपी में कहां-कहां स्कूल बंद हैं और कहां-कहां समय बदला है. 

Advertisement

नोएडा में कोल्ड डे

Noida weather update

तापमान की बात करें तो यूपी के अधिकतम इलाकों में इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है. 2 जनवरी को कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं, नोएडा में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement