scorecardresearch
 

Ram Mandir News: लोकनृत्य, पालकी यात्रा, राम धुन... Ayodhya की सड़कों पर आस्था का सैलाब, भक्तों का जयघोष

मध्य प्रदेश के भोपाल से लोक नृत्यों का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की टोली आई. इस टोली ने पालकी यात्रा निकाली, इस दौरान श्रद्धालुओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के एक बैंड ने मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाने के लिए अयोध्या की सड़कों पर 'राम आएंगे और सारे जहां से अच्छा' की धुन बजाई.

Advertisement
X
Ram manndir
Ram manndir

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पूरी तरह से भक्तिमय हो गई है. देश के कोने-कोने से राम भक्त उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर पहुंच रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) के बाद अयोध्या की सड़कों पर राम भक्त जयघोष करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां श्रद्धालु लोकनृत्य करते, पालकी यात्रा निकालते और राम धुन गाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के भोपाल से लोक नृत्यों का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की टोली आई. इस टोली ने पालकी यात्रा निकाली, इस दौरान श्रद्धालुओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के एक बैंड ने मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाने के लिए अयोध्या की सड़कों पर 'राम आएंगे और सारे जहां से अच्छा' की धुन बजाई. भोपाल के एक पुराने मंदिर से आए 111 भक्तों के समूह ने बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर से राम की पैड़ी होते हुए राम पथ तक पालकी यात्रा निकाली.

कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों में उत्साह

भोपाल से आए समूह के एक सदस्य लक्ष्य सोनी ने ऐजेंसी को को बताया कि उन्होंने झांझ, एक बड़ा 'नगाड़ा', एक घंटा, 'डमरू' और 'मृदंगिनी' बजाया. 'पालकी' में लकड़ी की मूर्तियों के साथ राम दरबार को दर्शाया गया है. बता दें कि अयोध्या में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों में उत्साह काफी ज्यादा है. 

Advertisement

बड़ी तादाद में अयोध्या पहुंच रहे हैं भक्त

शहर में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या में लोग आए. राजस्थान के सीकर के अनुराग शर्मा सड़कों पर राम मंदिर का मॉडल लेकर घूमे. उन्होंने बताया कि वह इसे अपने गृह नगर से अपने साथ लेकर आए हैं. मैं अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पहले आ गाय था और तब से यहीं हूं.

पीएसी बैंड ने बजाई शानदार धुन

महाराष्ट्र से आए 49 वर्षीय नारायण किशन बर्न भी लता मंगेशकर चौक पर 'जय श्री राम' का नारा लगाते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले यहां पहुंच गए थे. इस दौरान पीएसी बैंड ने मंदिर के कट-आउट की पृष्ठभूमि में धुनें बजाईं, जिससे लोग बहुत प्रसन्न हुए, जिस पर एक कैप्शन लिखा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement