scorecardresearch
 

Banda: शादी का खाना खाने से बीमार हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोग, एक मासूम की मौत

बांदा में शादी में खाना खाने से एक ही परिवार के आधे दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शादी से पहले मायना के कार्यक्रम के दौरान परोसे गए खाने के चलते लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई. घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और खाने के सैंपल कलेक्ट किए.

Advertisement
X
शादी में खाना खाने के बाद मासूम बच्ची की मौत
शादी में खाना खाने के बाद मासूम बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में शादी में खाना खाने से एक ही परिवार के आधे दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. जिन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. अचानक शादी के खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. एक साथ इतने लोगों को बीमार देख 5 सदस्यों के डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची और लोगों की जांच शुरू की. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि शादी से पहले मायना के कार्यक्रम के दौरान परोसे गए खाने के चलते लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई. घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और खाने के सैंपल कलेक्ट कर जांच शुरू की. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया. बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

फूड पॉइजनिंग कई लोगों की तबियत बिगड़ी, एक बच्ची की मौत

यह मामला बबेरू कोतवाली के सतन्याय गांव का है. यहां रहने वाले चेतन प्रजापति के बेटे की शादी का कार्यक्रम था. रिश्तेदार रामकरण अपने परिवार के साथ शादी के कार्यक्रम में गए थे. बारात से एक दिन पहले मायना के कार्यक्रम में सभी ने खाना खाया. अचानक रात 11 बजे के बाद आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को दस्त लगने शुरू हो गए. परिजन घरेलू इलाज करते रहे लेकिन हालत बिगड़ते देख सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

जहां इलाज के दौरान एक मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक ही परिवार के आधे दर्जन लोगों का उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि शादी के मायने के कार्यक्रम में एकाएक तबियत बिगड़ गई. जिससे सभी को दस्त लगने शुरू हो गए.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट किए

बबेरू CHC के डॉक्टर आशुतोष का कहना है कि खाना खाने से कई लोग बीमार आए थे. एक बच्ची की मौत हुई है, बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है. गांव में जांच के लिए मेडिकल टीम भेजी गई है. परिजनों से बात करके आगे पूछताछ की जा रही है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement