उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक फुटबॉल खिलाड़ी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक कर अपने दोस्त के साथ फरार हो गया. पुलिस ने प्रेमी मोहित सैनी और उसके दोस्त ओमकार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को इस घटना का खुलासा किया है.
दरअसल, मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव का है. यहां 25 दिसंबर को एक शादीशुदा महिला का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने मृतका के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- UP: छुटकारा पाने के लिए शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी, जिसका शव खेतों में फेंक दिया और आरोपी फरार हो गए. महिला पिछले दो साल से आरोपी मोहित सैनी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. साथ रहने के दौरान मृतक अंजलि की अपने पति से बातचीत और मुलाकात होने लगी थी, जिसके साथ वह पहले रहती थी.
आरोपी मोहित के काफी समझाने के बाद भी अंजलि नहीं मानी तो उसने महिला से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या करने का फैसला किया और प्लान बनाया. फिर हत्या करने के बाद परिजनों के मुताबिक वह दूसरी लड़की से शादी कर लेगा. इसके बाद अपने दोस्त ओमकार के साथ मिलकर युवक ने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया कि नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी मोहित सैनी बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. इसके अलावा वह फुटबॉल खिलाड़ी भी है. मोहित सैनी ने पूछताछ में बताया कि करीब दो साल पहले अंजलि अपने पति सद्दाम के साथ उसके घर पर किराए पर रहने आई थी. मोहित के घर में अन्य किराएदार भी रहते हैं. अंजलि का पति दिल्ली में एक होटल में काम करता है. वह कई महीनों से घर नहीं आता था.
OTT सीरीज देखकर बनाया हत्या का प्लान
ऐसे में उसके और अंजलि के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर शुरू हो गया. फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे थे. इसी बीच आरोपी को पता चल कि महिला अपने पति के संपर्क में आ गई है. इसी के चलते उसने हत्या कर दी. पूछताछ में उसने बताया कि मशहूर ओटीटी सीरीज है, उसी सीरीज को देखने के बाद उसने यह योजना बनाई और अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.