उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रसूता के सुसाइड की खबर ने लोगों को विचलित कर दिया है. बच्चे को जन्म देने के तीसरे दिन बाद महिला ने अपनी ससुराल में फांसी लगा थी. 27 साल की महिला ने सिर्फ इस भय से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली कि प्रसव के बाद उसका शरीर पहले जैसा नहीं रहा. साथ ही उसे नौकरी न मिलने का भी एक डर बना हुआ था. मृतका के पति की वॉट्सऐप चैट से इसकी पुष्टि हुई है.
लखनऊ के आशियाना के सेक्टर-I इलाके का यह मामला है. यहां विदेशी महिला ओकसाना ममचर (27) ने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से यूक्रेन की रहने वाली ओकसाना ममचर तीन महीने पहले ही अपनी ससुराल आई थी. यहां वह अपनी सास रूथ और ननद रूफीना व युहाना के संग रह रही थी. वहीं, ओकसाना के पति यूक्रेन की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं.
14 जून को ही एक प्राइवेट अस्पताल में ओकसाना ने एक बच्चे को जन्म दिया था. प्रसूता ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चा जन्मा था. इसके बाद उसने यूक्रेन में रह रहे पति से वॉट्सएप चैट और कॉल पर बातचीत की.
चैट के मुताबिक, प्रसूता बच्चे को जन्म देने के बाद से अपने बेडौल हुए शरीर को लेकर चिंतित थी. उसका सोचना था कि शरीर पहले जैसा नहीं रहने से उसे नौकरी नहीं मिल पाएगी. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
इसी चिंता में प्रसूता ने घर के स्टोर रूम में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. जबकि नवजात बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था.
विदेशी महिला के सुसाइड की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, यूक्रेन में मौजूद मृतका के पति को खबर दी. साथ ही घर में परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:- विदेशी महिला ने लखनऊ में फांसी लगाकर दी जान, 3 महीने पहले यूक्रेन से आई थी ससुराल