आए दिन साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं. ठगी के लिए साइबर ठग ऐसा तारीका अपनाते हैं कि पढ़े- लिखे लोग भी अपनी जरूरी डिटेल्स देकर इनके चंगुल में फंस जाते हैं. अब ऐसा ही कुछ यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अलोक रंजन के साथ हुआ है.
दरअसल, साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को एसबीआई कर्मचारी बनकर कॉल किया और खाते से करीब 32 हजार रुपये उड़ा दिए. फिलहाल मामले में पूर्व मुख्य सचिव ने गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला पूर्व मुख्य सचिव से जुड़े होने के चलते पुलिस ने तुंरत जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड से बचाएगी CBIC की सलाह!, देखें बिजनेस आजतक
क्रेडिट कार्ड के बिल को लेकर आया था कॉल
साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व IAS आलोक रंजन ने बताया कि उनके पास बुधवार की शाम क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर एक कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को SBI का कर्मचारी बताया.कॉल पर ही उस व्यक्ति ने उन्हें फोन पर कुछ नंबर डायल करने को कहा.
पूर्व मुख्य सचिव ने गोमतीनगर में दर्ज करवाई है शिकायत
व्यक्ति की बातों में उलझ कर उन्होंने नंबर डायल कर दिया. जिसके बाद उनके खाते से 383 डॉलर का ट्रांजेक्शन का sms आया. भारतीय रुपये के हिसाब से बात करें तो ये ट्रांजेक्शन करीब 32 हजार रुपये का था. ट्रांजेक्शन के बाद उन्होंने गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आप भी रहें सावधान
अगर आपको भी कोई कॉल पर किसी भी बैंक का कर्मचारी बताता है तो उसके झांसे में न आये, वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि साइबर ठग आजकल लोगों को भरोसे में लेने के लिए बैंक का कर्मचारी बताकर ही कॉल कर रहे हैं.