उत्तर प्रदेश के झांसी में चार मासूम बच्चियों ने दो युवकों पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. बच्चियों ने बताया कि दो युवक उनके पास आए और टॉफी का लालच देकर उन्हें जबरन झाड़ियों में ले गए. वहां उनके कपड़े उतारे और गलत काम करने लगे. जब उन्होंने शोर मचाया तो वो सभी भाग खड़े हुए. चारों बच्चियां अपने घर के बाहर खेल रहीं थी.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. बच्चियों ने बताया कि टॉफी का लालच देकर उन्हें झाड़ियों में ले गए और कपड़े उताकर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की गई. बच्चियों की चीख सुनकर उनकी मां दौड़ी और आरोपी पीछे से भाग निकले.
दो युवकों ने की 4 बच्चियों के साथ छेड़छाड़
मासूम बच्चियों की मां ने बताया कि अक्सर आवारा लड़के उनकी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. लेकिन कभी हम उन्हें पकड़ नहीं पाए. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद लोगों मे गुस्से और डर का माहौल है. सभी पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ स्नेह तिवारी ने बताया कि चार बच्चियों की मां ने थाने आकर सूचना दी कि उनकी बच्चियों से दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि स्कूल से बच्ची आई तो खेलने लगी. दो युवकों ने उन्हें टॉफी का लालच दिया और छेड़छाड़ की. बच्चियों की चीख सुनकर हम उनके पीछे भागे तो वह दोनों भाग गए.