scorecardresearch
 

गोंडा में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, चार युवकों की मौके पर मौत

यूपी के गोंडा में रफ्तार के कहर ने चार युवकों की जान ले ली. दरअसल एक हाई स्पीड बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया. इससे पहले मिर्जापुर में भी एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई थी जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

यूपी के गोंडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि खरगूपुर-इटियाथोक रोड पर एक एसयूवी के पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई, सभी की उम्र 25 साल से कम थी. पीड़ितों की पहचान 23 साल के अभिषेक साहू, 22 साल के धर्म सिंह, 24 साल के राम बच्चन पांडे और 23 साल के दीपू के रूप में हुई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इटियाथोक पुलिस थाना प्रभारी शेष मणि पांडे ने कहा, 'तेज रफ्तार बोलेरो खरगूपुर की ओर जा रही थी, तभी वह नियंत्रण खो बैठी और एक पेड़ से टकरा गई.'

उन्होंने कहा कि हादसा होने के बाद कार में सवार सभी चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. थाना प्रभारी पांडे ने कहा, 'दुर्घटना की वजह से बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.'

जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां कई घातक दुर्घटनाएं हुई हैं. इस साल अप्रैल में एक दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत के बाद जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने क्षेत्र को 'दुर्घटना जोखिम क्षेत्र' घोषित करने का आदेश दिया है. इसके बाद, सड़क पर गति अवरोधक लगाए गए है और दोनों ओर चेतावनी वाले बोर्ड भी स्थापित किए गए हैं.

Advertisement

मिर्जापुर में हादसे में 10 लोगों की मौत

बता दें कि आज ही यूपी के मिर्जापुर में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत होने से ये हादसा हुआ. यह दुर्घटना मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे. औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी घर के लिए लौट रहे थे. हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजूदरों की मौत हो गई.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement