scorecardresearch
 

वाराणसी में दर्दनाक हादसा, खड़े डंपर से टकरा गई कार, दंपति समेत चार लोगों की मौत

यूपी के वाराणसी में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल विंध्याचल से तीर्थयात्रा कर लौट रहे एक दंपति की कार खड़े डंपर से टकरा गई जिसके बाद चार लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस हादसे में उनके बच्चे की जान बच गई और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हुई है.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

यूपी के वाराणसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर से टकरा गई, जिसमें दंपति और एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दंपति का 12 साल का बेटा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा मिर्जामुराद के बिहड़ा गांव के पास उस वक्त हुआ जब मंडुआडीह निवासी दीपक कुमार पांडे (35) अपने परिवार के साथ विंध्याचल की तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे.

सुबह करीब 5 बजे उनकी कार हाइवे पर खड़े डंपर से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार सवारों को अस्पताल ले गई.

एक अधिकारी ने कहा कि दीपक कुमार पांडे (35), उनकी पत्नी माला पांडे (32), उनकी सास फूल केसरी देवी (55) और एक पारिवारिक मित्र अर्पिता गुप्ता (28) को मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज शर्मा ने कहा, 'तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल महिला ने ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.' उन्होंने कहा, 'घायल बच्चे शिवांश पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement