scorecardresearch
 

यूपी के अमरोहा में दो कारों के बीच सीधी टक्कर, चार यूट्यूबरों की हुई मौत

यूपी के अमरोहा में दो कारों के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें चार युवकों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चारों युवक यूट्यूबर थे और कॉमेडी चैनल के लिए वीडियो बनाते थे. यह दुर्घटना बीती रात हुई और दोनों कारों की रफ्तार काफी तेज थी. सभी मृतक हसनपुर से बर्थडे पार्टी मनाकर अपने घर वापस लौट रहे थे.

Advertisement
X
अमरोहा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
अमरोहा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

यूपी के अमरोहा में बीती रात स्टेट हाइवे पर दो बेकाबू कारों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं.  मृतक युवक यूट्यूबर थे.

घटना के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने घायलों को गजरौला के सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह दुर्घटना गजरौला-संभल स्टेट हाइवे पर बसे मनोटा गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि हसनपुर से बर्थडे पार्टी मनाकर अपने घर जा रहे चार यूट्यूबर एक एर्टिगा कार में सवार थे और सामने से आ रही बोलरो कार से उनकी सीधी टक्कर हो गई जिसमें चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद से मृतक युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि ये चारों युवक Round 2 World नाम के यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे.

Advertisement

इस घटना को लेकर हसनपुर सर्किल के सीओ पंत कुमार ने बताया कि एक एर्टिगा गाड़ी मनोटा पुलिया से गुजर रही थी और इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई जिसमें एर्टिगा सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इसको लेकर डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद चार बच्चे आए थे. चारों की मौत हो चुकी थी.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement