scorecardresearch
 

UP News: बांदा में भीषण गर्मी में नहाने गए तीन दोस्तों समेत 4 लोग में डूबे, 2 के शव बरामद

बांदा में गर्मी से राहत पाने के लिए एक ही इलाके में तीन दोस्तों समेत चार लोग नहर और तालाब में नहाने गए थे, जो तेज बहाव की वजह से गहरे पानी में चले गए. इन दोनों घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
बांदा में दो लोगों की डूबने से मौत
बांदा में दो लोगों की डूबने से मौत

यूपी में उमस भरी भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है. बांदा जिले में गर्मी से राहत पाने के लिए एक ही इलाके में तीन दोस्तों समेत चार लोग नहर और तालाब में नहाने गए थे, जो तेज बहाव की वजह से गहरे पानी में चले गए. पहली घटना में तीनों दोस्त एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए, जबकि दूसरी घटना में एक युवक का शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया.  

Advertisement

ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां आजाद नगर के रहने वाले तीन दोस्त आदित्य (15), यश (14) और अंशुल (15) तीनों कालका चौराहे के पास नहर में नहाने गए थे. पानी ज्यादा और तेज बहाव के कारण तीनों डूबने लगे, तीनों ने जान बचाने की आवाज लगाई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर नहर में छलांग लगाई, जिसमें दो लड़कों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन आदित्य गहरे पानी में डूब गया. घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला जा सका. परिजनों ने बताया कि मृतक पांच बहनों और दो भाइयों में बड़ा था. पिता मजदूरी करते हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.  

तालाब में तैरता मिला शव 

वहीं दूसरी घटना शहर के ऑक्सीजन पार्क की है, जहां एक युवक नहाने के दौरान तालाब में डूब गया. परिजन और पुलिस खोजबीन करते रहे, लेकिन कुछ पता नही चल सका, अंत मे उसका भी शव तालाब में उतराता मिला है.  

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया? 

DSP सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि एक युवक जो तालाब में नहाने के दौरान लापता हो गया था, उसका शव बरामद किया गया है. दूसरी घटना में SHO कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तीन दोस्त नहर में नहाने के दौरान डूब गए थे, जिसमें एक का शव बरामद किया गया है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement