scorecardresearch
 

UP: चलती कारों में 4 युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया इतना जुर्माना

चंदौली में सड़क पर स्टंट करना दो कार चालकों को भारी पड़ा है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 12-12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बताते चलें कि 30 जून को दो कारों में सवार होकर युवक राजदरी- देवदरी वाटरफॉल की तरफ जा रहे थे. जब युवक चकिया के सिकंदरपुर इलाके से गुजर रहे थे तो कार में ही स्टंट करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
चलती कार में स्टंट करते युवक.
चलती कार में स्टंट करते युवक.

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सड़क पर स्टंट करना दो कार चालकों को भारी पड़ा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों कार चालकों पर 12-12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. वायरल वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. इसमें कुछ युवक कार से चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र से गुजरते हुए स्टंट कर रहे थे.

Advertisement

दरअसल, बरसात का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के नौगढ़ इलाके में राजदरी देवदरी वॉटरफॉल पर पर्यटकों का आना-जाना भी शुरू हो गया है. पिकनिक मनाने के लिए लोग राज दरी वाटरफॉल की तरफ जा रहे हैं. 

दोनों कारों की खिड़कियों से निकलकर युवकों ने स्टंट किया

इसी क्रम में 30 जून को दो कारों में सवार होकर कुछ युवक राजदरी-देवदरी वाटरफॉल की तरफ जा रहे थे. जब युवक चकिया के सिकंदरपुर इलाके से गुजर रहे थे तो कार में ही स्टंट करना शुरू कर दिया. दोनों चलती कारों की खिड़कियों से निकलकर युवकों ने स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से जा रहे किसी वाहन चालक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने दोनों गाड़ियों पर 12-12 हजार का जुर्माना लगाया

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद चंदौली पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद खतरनाक ढंग से वाहन चलाने और यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में दोनों गाड़ियों पर 12-12 हजार का जुर्माना लगाया.

देखिए वीडियो...

इस मामले में डिप्टी एसपी रघुराज ने कहा कि जिले के थाना क्षेत्र चकिया में 30 जून 2023 को सिकंदरपुर में चार पहिया वाहन UP 70 CW-3322 होंडा अमेज और DL8 CAK 1068 इको स्पोर्ट गाड़ी में लड़कों द्वारा स्टंट किया जा रहा था. खतरनाक तरीके से वाहनों को चलाया जा रहा था. ये यातायात नियमों का उल्लंघन है. 

बताया कि मामला चकिया पुलिस के संज्ञान में आते ही थाना चकिया पुलिस दोनों वाहनों का 12, 12 हजार रुपये का चालान किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने हिदायत भी दी है कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें. खतरनाक ढंग से वाहन न चलाएं.

 

Advertisement
Advertisement