scorecardresearch
 

फर्जी दस्तावेज और धमकी देकर जमीन पर कब्जा, माफिया डॉन अबू सलेम का भतीजा गिरफ्तार

आजमगढ़ पुलिस ने डॉन अबू सलेम के भतीजे मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है. एक दिन पहले ही शहर कोतवाली में शबाना परवीन की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक, दी गई शिकायत में शबाना परवीन ने आरोप लगाया कि मोहम्मद आरिफ, सलमान और सलमान की पत्नी हिना ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़प ली है.

Advertisement
X
अबू सलेम और मोहम्मद आरिफ की फाइल फोटो
अबू सलेम और मोहम्मद आरिफ की फाइल फोटो

मुंबई जेल में बंद माफिया डॉन अबू सलेम के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. समय-समय पर उसके गुर्गों का खुलासा होता रहा है. ताजा मामला आजमगढ़ का है. अबू सलेम के भतीजे पर आरोप है कि उसने संपत्ति हड़पने की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए. इसके बाद वसीयतनामा कराकर अपने नाम रजिस्ट्री करा ली. 

Advertisement

दरअसल, कोतवाली थाना के चकला पहाड़पुर की रहने वाली शबाना परवीन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें सलमान, सलमान की पत्नी हेना और अब्दुल हाकिम का मोहम्मद आरिफ का नाम था. इसमें अबू सलेम का सगा भतीजा आरिफ भी है. इन सभी पर आरोप है कि शाहिदा खातून और जैद अहमद की संपत्ति हड़पने की नीयत से इन्होंने गलत दस्तावेज तैयार किया.

फ्रॉड और धोखे से हासिल की जमीन

इसके बाद धोखे से वसीयतनामा अपने नाम करा लिया. इसमें पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धारा 258/23, 419, 420, 467, 468 और 386 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने जांच के बाद मामले का खुलासा किया. बताया कि गलत दस्तावेज तैयार कर फ्रॉड करने, धोखे से जमीन हथियाने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था. इसमें अबू सलेम के भतीजे आरिफ और अन्य तीन आरोपी थे.

Advertisement

इनमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 25 मई को कोतवाली में शबाना प्रवीन की तहरीर पर तीन आरोपियों पर धारा 258/23, 419, 420, 468 और 386 में केस दर्ज किया गया था.

मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ- SP

मामले में आरोपी सलमान और उसकी पत्नी हेना को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीसरे आरोपी मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

इनके अपराधिक इतिहास के अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है. विस्तृत पूछताछ और विवेचना के बाद अन्य जानकारी साझा की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement