उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से हत्या और किडनैप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लिया है और गंगनहर में शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक ने अपने खास दोस्त के जरिए ऑनलाइन आईफोन मंगवाया था. लेकिन दोस्त दक्ष ने असली iPhone न देकर डमी फोन पकड़ा दिया. जब केशव को यह पता चला कि दोस्त ने उसे डमी फोन दिया है तो वह उससे डेढ़ लाख रुपये वापस मांगने लगा. जिसे दक्ष ने लौटाने से मना कर दिया. इस बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. फिर दक्ष ने केशव को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया.
किडनैप के बाद दोस्त की हत्या
प्लान के तहत आरोपी दक्ष ने केशव को नहर किनारे बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई. नशे में आने के बाद उसे गंगनहर में धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गया. 18 साल का केशव घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला केशव का अपने एक दोस्त के साथ रुपयों को लेकर विवाद हुआ था.
पुलिस शव को तलाशने में लगी
जब इसकी गहराई से जांच की गई तो पता चला कि दक्ष ने उसे डमी आईफोन दिया था. जिसके बदले में केशव डेढ़ लाख रुपये मांग रहा था. इसके बाद केशव को हिरासत में लिया और सारा मामला खुलकर सामने आ गया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव खोजने का प्रयास कर रही है.