उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10 दिन पहले एक युवक की लाश कुएं में मिली थी. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. यह मान लिया गया था कि युवक की मौत कुएं में डूबने से हुई. वहीं इस मामले में जब युवक के दोस्तों से पूछताछ की गई तो वही कातिल निकल आए. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, कानपुर में बीते 20 दिसंबर को 21 वर्ष का पवन कुमार घर से कुछ सामान लेने निकला था, लेकिन वह लापता हो गया था. चार दिन बाद पवन का शव कुएं में मिला था. इस मामले में पवन के परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया था. पवन की किसी से दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में सबने मान लिया था कि शायद वह कुएं में गिर गया होगा. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही पाया कि डूबने से उसकी मौत हुई.
इस मामले में परिजन शांत बैठ गए थे, लेकिन उनको कुछ लोगों से पता चला कि जब पवन घर से गायब हुआ था तो उसके पहले शराब के ठेके पर गोरे और एक नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था. उनके साथ वह घर जाने के लिए आ भी रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था. इस जानकारी के बाद परिजनों ने पूछताछ की तो दोनों बोले कि हम पवन को जानते ही नहीं.
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को पूरी बात बताई. सूचना के बाद पुलिस ने घटना वाले दिन का शराब ठेके के पास का सीसीटीवी फुटेज निकाला, जिसमें तीनों ठेके से जाते दिखे. इसके बाद पुलिस ने जब गोरे और उसके साथ नाबालिग लड़के को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
आरोपियों ने पुलिस को क्या-क्या बताया?
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि जब वह तीनों घर आ रहे थे तो रास्ते में ही पवन का नाबालिग लड़के से किसी बात पर विवाद हो गया. गुस्से में नाबालिग लड़के ने पवन को धक्का दे दिया. पवन सड़क के किनारे गिरा तो वह बेहोश हो गया. इसके बाद पवन को उठाकर जिंदा ही कुएं में फेंक दिया. कुएं में पानी भरा हुआ था, जिसमें डूबकर वह मर गया.
युवक के शरीर में नहीं मिली थी कोई चोट
इसके बाद 22 दिसंबर को पवन की बॉडी कुएं से निकाली गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, जिसकी रिपोर्ट में उसके डूबने से मौत होने की बात कही गई. पवन के शरीर में कहीं चोट नहीं थी. यह भी स्पष्ट नहीं हुआ था कि उसके साथ मारपीट हुई है या नहीं. परिजनों के साथ-साथ पुलिस ने भी डूबने से मौत मान लिया था, लेकिन एक व्यक्ति की सूचना पर परिजनों को कुछ शक हुआ और पुलिस के दखल के बाद हत्या की बात सामने आई. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है.