उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलुरु की महिला ने पति पर ब्लैकमेल कर पीटने का आरोप लगाया. महिला बच्चे को लेकर नर्सिंग होम में आकर छुप गई. इसके बाद नर्सिंग हो कर्मचारियों द्वारा महिला पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके पति और घरवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, कानपुर में दिलदार नाजिर बाग इलाके में रहने वाली महिला ने पति दिलशाद पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वह बड़ी मुश्किल से बच्चे को गोद में लेकर लीलामणी हॉस्पिटल पहुंची और वहीं छुप गई. सूचना मिलते ही महिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ की.
दुबई में टिक-टॉक पर दोस्ती
महिला ने पुलिस को बताया कि दुबई में काम करने के दौरान उसकी कानपुर के रहने वाले दिलशाद से टिक-टॉक पर दोस्ती हुई थी. इस दौरान दिलशाद ने उसके फोटो से छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. बदनामी होने के कारण वह मंगलुरु आ गई. जहां आरोपी भी उसके पीछे पहुंच गया. इसके बाद मजबूरी में उसे दिलशाद से शादी करनी पड़ी.
बेल्ट से पीटता था आरोपी
इसके बाद जब बच्चा पैदा हुआ तो वह दोनों को लेकर कानपुर आ गया. जहां वह महिला को कमरे में बंद करके रखता था और उसे बेल्ट से मारता था. महिला को अपने घरवालों से भी बात करने नहीं देता था. वहीं आरोपी बच्चों को भी किसी और को देने के लिए कहता था.
रविवार को मौका मिलते ही पीड़ित महिला घर से भागकर लीलामणी नर्सिंग होम पहुंची. वहां मैनेजर आरएस अवस्थी ने महिला की बात सुनकर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने माामले की जांच शुरू की
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर ग्वालटोली थाने में उसके पति दिलशाद और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही महिला के घरवालों को भी इसकी सूचना दी गई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.