scorecardresearch
 

Facebook पर दोस्ती, फिर प्यार, अब मंदिर में रचाई शादी... चर्चा में कन्नौज के सूरज और प्रियंका की Love Story

कन्नौज में एक कपल की लव स्टोरी चर्चा में है. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. चैटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई फिर चंद रोज में ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. ये सिलसिला करीब एक साल चला. मगर बीते दिन युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई.

Advertisement
X
कन्नौज: सूरज और प्रियंका ने रचाई मंदिर में शादी
कन्नौज: सूरज और प्रियंका ने रचाई मंदिर में शादी

यूपी के कन्नौज में एक कपल की लव स्टोरी चर्चा में है. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. चैटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई फिर चंद रोज में ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. ये सिलसिला करीब एक साल चला. मगर बीते दिन युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. जैसे ही इसकी सूचना कपल के परिजनों को हुई हड़कंप मच गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. घरवालों के ऐतराज के बावजूद आखिर में मंदिर में युवक और युवती ने शादी कर ली.  

Advertisement

दरअसल, कन्नौज जिले के थाना तालग्राम क्षेत्र के निवासी सूरज पटेल और गुरसहायगंज कोतवाली निवासी प्रियंका कुशवाहा की शादी इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों की मुलाकात करीब एक साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी. जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान दोनों के परिजनों को जब उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने ऐतराज जताया. युवती के घरवालों ने तो उसके घर से निकलने पर ही पाबंदी लगा दी. 

लेकिन मंगलवार (26 मार्च) को प्रियंका घर की सारी पाबंदियां तोड़कर अपने प्रेमी सूरज के घर पहुंच गई और शादी कर हमेशा उसके घर में रहने की बात कही. मामले की जानकारी होते ही सूरज के परिजन हैरान हो गए. जिसके बाद सूरज के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

Advertisement

लेकिन दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने उनके मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों बुधवार (27 मार्च) को दौलत धाम मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए. 

ऐसे हुई थी सूरज और प्रियंका की मुलाकात

सूरज पटेल और प्रियंका कुशवाहा की लव स्टोरी की शुरुआत एक साल पहले फेसबुक के जरिये  हुई थी. पहले सूरज ने प्रियंका को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जिसे प्रियंका ने स्वीकार कर लिया. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें मालूम नहीं पड़ा और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.  

सूरज और प्रियंका

इसी बीच प्रियंका के घरवालों को उसके अफेयर की जानकारी हो गई. उन्होंने इसपर ऐतराज जताया. लेकिन प्रियंका नहीं मानी. वह सूरज के घर पहुंच गई. मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन कपल के बालिग के होने के कारण वह कुछ नहीं कर सकी. आखिर में गांव के एक मंदिर में कपल ने शादी कर ली.  

Live TV

Advertisement
Advertisement