उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक नाबालिग लड़की को उसकी दुकान से बहला-फुसलाकर ले गया और उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया. ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी. जब लड़की इसके लिए राजी नहीं हुई, तो आरोपी उसे बेहोशी की हालत में उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग धामपुर के एक मोहल्ले में अपनी नानी के घर रहकर छोटी सी दुकान चलाती है. उसी मोहल्ले में रहने वाला दूसरे समुदाय का फरदीन अक्सर दुकान पर आता-जाता था. इस दौरान फरदीन ने अपनी बहन के जरिए लड़की से मेलजोल बढ़ाने की कोशिश की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- अमरोहा: लव जिहाद... नाम बदलकर दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर रेप, केस दर्ज
इसके बाद 18 अगस्त को फरदीन अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर लड़की को दुकान से उठाकर किसी जगह ले गया, जहां उसने लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया. लेकिन लड़की इसके लिए राजी नहीं हुई. इसके बाद लड़की के साथ मारपीट की गई और छेड़छाड़ की गई. बाद में वह लड़की को नशे की हालत में उसकी दुकान के पास छोड़कर भाग गया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा.
पुलिस पर कार्रवाई ने करने का आरोप
लड़की को होश आने पर उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजन लड़की को लेकर धामपुर थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कहकर परिजनों को टरका दिया. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो परिजनों ने हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क किया. इसके बाद हिंदू संगठन के लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने लड़की की तहरीर के आधार पर आरोपी फरदीन और उसके दूसरे दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के खिलाफ किया जाएगा प्रदर्शन
परिजनों और हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि इस घटना में पांच लोग शामिल थे. पुलिस ने सिर्फ एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि कल पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर उनमें से दो को रात में छोड़ दिया था. वहीं, हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि अगर इस मामले में लव जिहाद का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो धामपुर का पूरा बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
धामपुर सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी फरदीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अज्ञात साथी की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि नाबालिग ने भी कोर्ट में दिए अपने 161 के बयान में सिर्फ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसके तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है.