scorecardresearch
 

UP Traffic Alert: लखनऊ में इन रूट्स पर एक सप्ताह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें एडवाइजरी

Lucknow Traffic Advisory: लखनऊ में 9 फरवरी से 16 फरवरी तक इन्वेस्टर्स समिट G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए बड़े पैमाने पर वीवीआईपी मूवमेंट होगा. जिसके मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. आइए जानते हैं किस रूट्स पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
Lucknow Traffic Diversion (Representational Image)
Lucknow Traffic Diversion (Representational Image)

इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए 9 फरवरी से 1 सप्ताह तक लखनऊ में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक यह ट्रैफिक डायवर्जन वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान लागू होगा. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक की तरफ से अपील की गई है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों को अपनाएं. 

Advertisement

7 से 3 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
9 फरवरी से 16 फरवरी तक लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए बड़े पैमाने पर वीवीआईपी मूवमेंट होगा. जिसके मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा. लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान आने वाले वीवीआइपी तीन टेंट सिटी समेत 48 जगहों पर ठहरे हैं, जिनमें शहर के 45 होटल भी शामिल हैं. कार्यक्रम में वीवीआईपी समय से पहुंच सकें, जाम न लगे इसको देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक डायवर्जन रहेगा. 

इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन
लखनऊ डीसीपी ट्रैफिक की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, हजरतगंज से अहमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ वाया 1090 चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान व संपूर्ण शहीद पथ का प्रयोग विशेष परिस्थिति में प्रयोग करें. इस रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है,  यानी इन रास्तों पर कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा.

Advertisement

वहीं, शहर में नो एंट्री में भारी और कमर्शियल वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान बाईपास के जरिए ही दूसरे शहर की तरफ जाया जा सकेगा. 10 फरवरी को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लाल बत्ती चौराहे से अहममऊ तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान लाल बत्ती चौराहे से अहमामऊ की तरफ तो वाहन जा सकेंगे लेकिन अहमामऊ से लाल बत्ती की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे. 

डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने ट्रैफिक डायवर्जन पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमने इन प्रमुख रास्तों को वीवीआईपी मूवमेंट के लिए चुना है. जब भी वीआईपी मूवमेंट होगा तब ट्राफिक रोका जाएगा और वीवीआईपी मूवमेंट होने के बाद इन रास्तों पर भी ट्रैफिक की परिस्थिति को देखते हुए संचालन किया जा सकेगा.

वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इन रास्तों पर आने वाले लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए अपील की गई है कि आम जनता इन रास्तों पर जाम से बचने और समय से गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन करें. इस दौरान ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए आईटीएमएस के जरिए भी नजर रखी जाएगी. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement