scorecardresearch
 

काशी में हो सकता है G-20 का कार्यक्रम, खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि हम सोच रहे हैं कि G-20 के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स का कार्यक्रम काशी में हो. इसकी अभी प्लानिंग जारी है. उन्होंने बताया कि यही वजह थी कि मैं वाराणसी आया हूं और विदेश मंत्री होने के नाते G-20 के होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता मैं ही करूंगा. 

Advertisement
X
काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम में पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर
काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम में पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

G-20 सम्मेलन पूरे देश में मनाया जाएगा. देश के सभी राज्यों और लगभग 55 शहरों में G-20 के कार्यक्रम होने हैं. ऐसे में यह तो स्वाभाविक है कि G-20 का बड़ा एक कार्यक्रम काशी में होगा. यह जानकारी भारत सरकार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दी. उन्होंने वाराणसी में चल रहे काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के दूसरे सत्र के खेल का शुभारंभ के दौरान यह जानकारी दी.

Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि हम सोच रहे हैं कि G-20 के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स का कार्यक्रम काशी में हो. इसकी अभी प्लानिंग जारी है. उन्होंने बताया कि यही वजह थी कि मैं वाराणसी आया हूं और विदेश मंत्री होने के नाते G-20 के होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता मैं ही करूंगा. 

काशी पहुंचे एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मैं बार-बार वाराणसी आता रहूंगा. दरअसल वाराणसी के बीएचयू में चल रहे काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के दूसरे सत्र के खेल का शुभारंभ में भारत के वर्तमान विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर शरीक होने पहुंचे थे. उन्होंने काशी-तमिल संगमम में लगे 75 स्टालों का भ्रमण किया और तमिलनाडु एवं उत्तर भारत की सांस्कृतिक कला, हस्तकला, हस्तशिल्प एवं खानपान को देखा एवं स्कूली बच्चों के समूह के साथ फोटो भी खिंचवाया.

Advertisement

1 साल तक भारत करेगा G-20 की अध्यक्षता

बता दें कि भारत 1 दिसंबर, 2022 से अगले साल 30 नवंबर तक एक साल के लिए G20 की अध्यक्षता करेगा. अपनी अध्यक्षता के दौरान, भारत देशभर में कई जगहों पर कई बैठकें आयोजित करेगा. G-20 की अध्यक्षता का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसके नए लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च किया था.

Advertisement
Advertisement